दूसरे चरण के बाद सपा ने किया सीटों का शतक पूरा, जनता का शुक्रिया- सपा प्रमुख अखिलेश का बड़ा दावा: उत्तरप्रदेश में दूसरे चरण के तहत 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ संपन्न, शाम 6 बजे तक यूपी में 61 प्रतिशत से ज्यादा हुआ मतदान, दूसरे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा दावा, सपा सुप्रीमो अखिलेश ने जीत की सीटों का शतक पूरा होने का किया दावा, अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘दूसरे चरण में जनता के समर्थन को देखते हुए कह सकते हैं, दो चरणों में ही सपा-गठबंधन द्वारा जीती जा रही सीटों का शतक हो गया है पूरा, दोनों चरणों में मिले जनता के शत-प्रतिशत समर्थन का हार्दिक शुक्रिया, सात चरणों में से अब तो पूरे हो गये हैं दो, जनता भाजपा से कह रही ‘गो बैक, गो,’ इससे पहले एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने किया था दावा, ‘बीजेपी नेताओं को दो चरणों के मतदान के बाद नहीं आ रही है नींद, अब बीजेपी के नेताओं का उड़ा हुआ है रंग’
RELATED ARTICLES