कांग्रेस की सरकारें चलती हैं दिल्ली के रिमोट कंट्रोल से- PM मोदी, अकाली दल पर भी निकाली भड़ास

पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर तेज हुई सियासत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जालंधर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस, अकाली दल सहित आम आदमी पार्टी पर भी साधा जमकर निशाना, 'जिनके पास नहीं है खुद के कामकाज का हिसाब, कुछ ऐसे लोग भी पंजाब में झूठ का खेल खेलने आ गए हैं, ये पंजाब को नशा मुक्त करने की करते हैं बात जबकि खुद गली, मोहल्ले में शराब के ठेके खुलवाने के हैं एक्सपर्ट'

PM मोदी का विपक्षी दलों पर निशाना
PM मोदी का विपक्षी दलों पर निशाना

Politalks.News/PunjabAssemblyElection. 5 राज्यों में जारी चुनावी घमासान के तहत देश की सियासत गरमाई हुई है. चुनावी राज्यों में सत्ता हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) पुरे दम खम के साथ प्रचार में जुटी है. बीजेपी के दिग्गज नेता एक के बाद एक चुनावी राज्यों में प्रचार के लिए जुटे हैं. इसी कड़ी में पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt. Amrinder Singh) की पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Congress Adhyksh) और सुखदेव सिंह ढींढसा की शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन कर मैदान में उतरी भाजपा अब अपने चुनाव प्रचार को धार देने में जुटी है. इसी बीच सोमवार को पंजाब के जालंधर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी गठबंधन के लिए वोट मांगे. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘कांग्रेस की सारी सरकारें रिमोट कंट्रोल से दिल्ली से एक परिवार चलाता है. ये सभी सरकारें संविधान के आधार पर नहीं चलती.’

आपको बता दें, पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को वोटिंग होगी. इससे पहले सभी राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है. सोमवार को पंजाब के जालंधर पहुंचे बीजेपी के फायरब्रांड नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गठबंधन की पार्टियों के साथ एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘गुरुओं, पीरों, फकीरों,महान क्रांतिकारियों और जनरलों की धरती पर आना अपने आप में बहुत बड़ा सुख है. मैं सभी गुरुओं को प्रणाम करते हुए जालंधर की धरती से शक्तिपीठ देवी तालाब की देवी माता त्रिपुरमालिनी को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं.’ इस दौरान पीएम मोदी ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को नमन किया.

यह भी पढ़े: गरीब घर का बेटा है चन्नी, नहीं चलाएगा अरबपतियों की सरकार, दिल्ली में फ़ैल हो गई आप- राहुल गांधी

पंजाब सरकार पर निशाने पर लेटे हुए पूर्व में पीएम मोदी के काफिले पर हुए कथित हमले को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी ने तंज कसा. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘आज मेरी इच्छा थी कि देवी जी के चरणों में जाकर नमन करूं, उनका आशीर्वाद लूं. लेकिन यहां के प्रशासन और पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए. उन्होंने कहा कि हम व्यवस्था नहीं कर पाएंगे आप हेलीकॉप्टर से ही चले जाइये. अब ये हाल हैं सरकार के यहां.’ प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘पंजाब ने मुझे तब रोटी खिलाई है जब मैं भाजपा का एक साधारण कार्यकर्ता के तौर पर यहां गांव-गांव में काम करता था. पंजाब ने मुझे इतना कुछ दिया है कि मैं इसका कर्ज उतारने के लिए जितनी सेवा करता हूं, मुझे उतनी ही और मेहनत करने का मन करता है.’

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘पंजाब को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो देश की सुरक्षा के लिए गंभीर रहकर काम करे. कांग्रेस का इतिहास गवाह है कि वो कभी पंजाब के लिए काम नहीं कर सकती और जो काम करना भी चाहता है, वो उसके आगे हजार रोड़े खड़े कर देती है. आज कांग्रेस पार्टी की क्या गति है, आज उनकी अपनी ही पार्टी बिखर रही है. कांग्रेस के लोग अपने नेताओं की सारी पोल पट्टी खोल रहे हैं. आपस में लड़ रहे लोग पंजाब को स्थिर सरकार नहीं दे सकते हैं. अपनी कुर्सी बचाने में जुटे ये लोग पंजाब का विकास नहीं कर सकते हैं. कांग्रेस की सारी सरकारें रिमोट कंट्रोल से दिल्ली से एक परिवार चलाता है. संविधान के आधार पर वो सरकारें नहीं चलती. कांग्रेस का कंट्रोल जिस परिवार के पास है, वो पंजाब से अपनी पुरानी दुश्मनी निकालता है. जब तक कांग्रेस उस परिवार के कब्जे में है, कभी भी पंजाब का भला कांग्रेस नहीं कर सकती है.’

यह भी पढ़े: राहुल का सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगना गलत नहीं- KCR ने मिलाए कांग्रेस के साथ सुर तो BJP ने खोला मोर्चा

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, ‘अभी पंजाब में व्यापार-कारोबार को जिस तरह माफियाओं के कब्जे में दे दिया गया है, ये खेल भाजपा सरकार में नहीं चलने दिया जाएगा. भाजपा की सरकार में यहां का व्यापारी, बिना किसी अत्याचार के, बिना किसी खौफ के अपना व्यापार करेगा.’ इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पुराने सहयोगी दाल अकाली दल पर भी निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘आजादी के बाद इतने दशकों में पंजाब के पास कम ही विकल्प रहे. हम जब अकाली दल के साथ थे, तो उन्हें बड़ा भाई मानकर हमेशा हमने अपनी छोटी भूमिका को स्वीकार किया था. दिल में सिर्फ एक ही बात थी कि जिस बात में पंजाब का भला होगा वही करेंगे.’

पीएम मोदी ने कहा कि, ‘एक समय ऐसा था कि अकाली दल के पास पूर्ण बहुमत नहीं था, भाजपा के समर्थन के बिना उनकी सरकार नहीं चल सकती थी. उस स्थिति में कुदरती न्याय तो ये कहता था कि डिप्टी सीएम भाजपा का बनना चाहिए था. लेकिन उस समय भी हमारे साथ अन्याय हुआ और बादल साहब ने अपने बेटे को ही उपमुख्यमंत्री बना दिया.’ इस दौरान पीएम मोदी ने वर्तमान में सूबे की मुख्य विपक्षी पार्टी AAP पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘भाजपा सरकार अपने काम-काज के भरोसे चुनाव लड़ती है. जिनके पास कामकाज का हिसाब नहीं हैं, कुछ ऐसे लोग भी पंजाब में झूठ का खेल खेलने आ गए हैं. ये पंजाब को नशा मुक्त करने की बात करते हैं और ये लोग खुद गली, मोहल्ले में शराब के ठेके खुलवाने के एक्सपर्ट हैं.’

Leave a Reply