राज्यसभा चुनाव के बाद गर्माएगी राजस्थान की सियासत, मंत्रिमंडल में होगा बड़ा फेरबदल, पायलट पर नजर!: राजस्थान की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, प्रदेश की 4 राज्यसभा सीटों के लिए जारी है सियासी घमासान, कांग्रेस के सभी विधायक व समर्थित निर्दलीय विधायक पहुंचे उदयपुर, जहां अरावली रिसोर्ट में चल रही है कांग्रेस एवं समर्थित विधायकों की बाड़ेबंदी, इसी बीच सियासी गलियारों में शुरू हुई एक बड़ी सुगबुगाहट, गहलोत सरकार में बड़े बदलाव के लगाए जा रहे हैं कयास, सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग से बचने के लिए नाराज विधायकों को साधने का बनाया है प्लान, हाल ही में बसपा से कांग्रेस में आये विधायक दे रहे थे सरकार के खिलाफ बयान, लेकिन शनिवार देर रात सीएम गहलोत से हुई मुलाकात के बाद सभी विधायकों की नाराजगी हो गई दूर, ऐसे में लगाए जा रहे सियासी कयास, अगले मंत्रिमंडल फेरबदल में इन विधायकों की हो सकती है चांदी, लेकिन सबसे बड़ा सवाल- अब होने वाले मंत्रिमंडल फेरबदल में क्या होगी टोंक विधायक सचिन पायलट नई भूमिका? या इस बार फिर नहीं मिलेगा मेहनत को ईनाम?

राज्यसभा चुनाव के बाद गर्माएगी राजस्थान की सियासत
राज्यसभा चुनाव के बाद गर्माएगी राजस्थान की सियासत

Leave a Reply