अपमान के बाद अब कटारिया ने श्रीराम को बताया आदर्श, बोले- ‘कांग्रेस ने 70 साल तक किया राम का अपमान’ : ‘राम’ के बयान पर बवाल के बाद गुलाब चंद कटारिया की सफाई, कटारिया ने वीडियो मैसेज किया जारी, बोले-, ‘कहा जा रहा है कि मैंने किया राम का अपमान, लेकिन मैं और मेरी पार्टी सपने मेंभी नहीं कर सकती राम का अपमान, हमारे आदर्श हैं श्री राम, 70 साल तक राममंदिर के लिए इंतजार की पीड़ा है सही, भाजपा भाग्यशाली है की हमने राम मंदिर के लिए किया संघर्ष, आडवाणी जी ने यात्रा निकाली, जब उनकी यात्रा को रोका गया तो हमने सरकार से लिया था समर्थन वापस, कारसेवकों ने खाई हैं पुलिस की गोलियां, जब गिराई गई थी बाबरी मस्जिद, बीजेपी की यूपी की कल्याण सिंह सहित कई सरकारें हुई थी बर्खास्त’, कांग्रेस पर वार करते हुए कटारिया ने कहा कि, ‘आपकी पार्टी राम को बताती है काल्पनिक और पुराणरपंथी, आप लोगों ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं के लिए थे मजे, अब देश के बहादुर प्रधानमंत्री ने न्यायालय से करवाया फैसला, इसके बाद इनके वोटों की खेती को हुआ है नुकसान, 70 साल तक कांग्रेस ने किया है राम का अपमान, कांग्रेस पार्टी खत्म हो रही है बंगाल में एक भी सीट नहीं मिली, बीजेपी के संघर्ष के चलते ही अयोध्या में बन रहा है राम मंदिर, मैंने तो इस संदर्भ में जाहिर की थी अपनी पीड़ा और कहा था की बीजेपी है तो भगवान राम का सम्मान है, मेरा भाषण इसी पीड़ा के आधार पर दिया था बयान’, इससे पहले कटारिया ने श्रीराम को लेकर दिया था विवादित बयान, ‘न होती BJP, तो समुंदर में होते श्रीराम’

अपमान के बाद अब कटारिया ने श्रीराम को बताया आदर्श(file photo)
अपमान के बाद अब कटारिया ने श्रीराम को बताया आदर्श(file photo)
Google search engine

Leave a Reply