आरोपियों की गिरफ्तारी, SIT के गठन सहित अन्य मांगों पर सहमति के बाद बेनीवाल ने टाला जयपुर कूच: नावां के नमक व्यापारी जयपाल पूनियां हत्याकांड मामले में RLP आई आर-पार के मूड में, मामले में सांसद हनुमान बेनीवाल ने CBI जांच की मांग को लेकर आज शाम किया जयपुर कूच, सैंकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ निकले बेनीवाल को जोबनेर के आगे रोका पुलिस प्रशासन ने, खुद पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव पहुंचे मौके पर और सांसद बेनीवाल से की बातचीत, बातचीत में DIG राहुल प्रकाश के नेतृत्व में SIT के गठन और पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी पर बनी सहमति, इसके बाद खुद DGO लाठर के फ़ोन पर आश्वासन देने के बाद बेनीवाल ने फिलहाल टाला जयपुर कूच, वहीं मीडिया से वार्ता में बोले बेनीवाल- जयपाल पुनिया के परिवार को न्याय दिलाना हमारा मुख्य उद्देश्य, इसके लिए मैने की थी CBI जांच की मांग, तभी मुख्य आरोपी महेंद्र चौधरी और उसके परिवार को होगी जेल, मेरे जिले का है ये मामला और अगर इसकी जगह अगर कांग्रेस नेता के साथ भी होती ऐसी घटना, तो भी मैं उसी तरह खड़ा होता उसके परिवार के साथ