पायलट खेमे के विधायक विश्वेन्द्र सिंह के बाद अब बेटे अनिरुद्ध सिंह की बढ़ती राजनीतिक सक्रियता, शुरुआत भी अपनी ही सरकार के विरोध से, पहले प्रदेश सरकार के खिलाफ कल होने वाली गुर्जर महापंचायत का किया स्वागत बताया सौभाग्य, ट्वीट कर कहा- ‘कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला जी कल 17.10. 2020 को भरतपुर के अड्डा, बयाना में करेंगे गुर्जर समाज की महापंचायत, भरतपुर की पावन धरा पर है आपका स्वागत, महापंचायत में पधारे गुर्जर समाज की सेवा का मौका मिलना भरतपुर विकास समिति के लिए सौभाग्य का विषय,’ यही नहीं इसके बाद अनिरुद्ध सिंह ने सीधे उठाया अपनी ही सरकार की कार्यशैली पर सवाल, कहा- ‘यह कहाँ की है डेमोक्रेसी? कल कर्नल करोड़ी सिंह बैसला जी कर रहे हैं महापंचायत और पुलिस द्वारा रोका जा रहा है रास्ता, क्या यही है लोकतंत्र?

1600x960 532567 Vishvendra Singh
1600x960 532567 Vishvendra Singh

Leave a Reply