पवार, फारुख के बाद अब गोपालकृष्ण का भी राष्ट्रपति की उम्मीदवारी से इनकार, कल होगी नए नामों की घोषणा: विपक्ष दलों की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से शरद पवार और फारुख अब्दुल्ला के बाद में अब महात्मा गांधी के पोते गोपालकृष्ण गांधी ने भी कर दिया इनकार, गोपालकृष्ण ने कहा- मैं विपक्ष से आग्रह करूंगा कि वह किसी और नाम पर करे विचार, जो हो सकता हो मुझसे कहीं बेहतर राष्ट्रपति साबित, वहीं संयुक्त विपक्ष की ओर से अपने नाम की पेशकश किए जाने को लेकर सभी का जताया आभार, ऐसे में राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर विपक्ष के बीच अब तक नहीं बन पाई है कोई सहमति, पिछले सप्ताह ममता बनर्जी ने इस मामले में बुलाई थी विपक्ष की मीटिंग, जिसमें कांग्रेस समेत 17 दलों के नेता हुए थे शामिल, बैठक में कुछ नेताओं ने एनसीपी के लीडर शरद पवार को चुनाव में उतारे जाने का रखा था, प्रस्ताव, लेकिन मराठा छत्रप ने कर दिया था इससे इनकार, उनके अलावा फारूक अब्दुल्ला भी कर चुके हैं वहीं अब गोपाल कृष्ण गांधीक की ओर से भी इनकार के बाद विपक्ष ने शुरू की नए चेहरे की तलाश, शरद पवार की कल होने वाले बैठक में लग सकती है नए चेहरे के नाम पर मुहर