‘मोदी हिटलर की राह चलेगा, तो उसी की मौत मरेगा, याद रखना- जंतर मंतर से कांग्रेस नेता का बड़ा बयान: केंद्र की अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस ने किया जंतर मंतर पर सत्याग्रह, कांग्रेस के इस सत्याग्रह में पार्टी के कई दिग्गज नेता एवं कार्यकर्त्ता रहे मौजूद, तो वहीं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एक कांग्रेसी नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिया विवादित बयान, रांची के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा- ‘ये है लुटेरों की सरकार, मोदी जो मदारी के रूप में इस देश में आकर पूरी तरह तानाशाही स्वरूप में आ गया है, मुझे तो लगता है कि हिटलर का सारा इतिहास इसने कर लिया पार, हुड्डा साहब बड़े गांव की भाषा में समझा रहे थे, हिटलर ने भी फौज के अंदर एक संस्था बनाई थी, उसका नाम था खाखी, मोदी हिटलर की राह चलेगा, तो हिटलर की मौत मरेगा, ये याद रख लो,’ सहाय के इस बयान से कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला, कहा- हमारा संघर्ष गांधीवादी सिद्धांतों और तरीक़े से ही रहेगा आगे जारी, प्रधानमंत्री के प्रति किसी भी अमर्यादित टिप्पणी से हम नहीं हैं सहमत’

सहाय ने दिया प्रधानमंत्री पर विवादित बयान
सहाय ने दिया प्रधानमंत्री पर विवादित बयान

Leave a Reply