जतिन प्रसाद-RPN सिंह के बाद अब राज बब्बर भी कहेंगे कांग्रेस को अलविदा, करेंगे घर वापसी!: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में जाने के बाद कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में एक और लग सकता है बड़ा झटका, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और अभिनेता राज बब्बर एक बार फिर समाजवादी पार्टी में शामिल होने की अटकलें, सूत्रों का कहना- ‘जल्द ही राज बब्बर करेंगे सपा में घर वापसी’, सपा के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कू पर इशारा करते हुए लिखा- ‘कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व समाजवादी नेता, अभिनेता जल्दी ही होंगे समाजवादी’, राज बब्बर ने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी जनता दल से, 5 साल तक जनता दल के साथ रहने के बाद समाजवादी पार्टी में हो गए थे शामिल, 1994 में सपा ने भेजा था राज्यसभा, 2004 में सपा के टिकट पर ही जीतकर पहली बार पहुंचे लोकसभा, 2006 में बब्बर ने सपा से तोड़ा नाता, दो साल बाद 2008 में राजबब्बर ने कांग्रेस की थी जॉइन, 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर फिरोजबाद सीट से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को दी थी मात, राज बब्बर यूपी के टुंडला के हैं रहने वाले, बॉलिवुड की 250 से अधिक फिल्मों में किया है काम

यूपी में कांग्रेस को लगेगा एक और बड़ा झटका
यूपी में कांग्रेस को लगेगा एक और बड़ा झटका

Leave a Reply