दिल्ली के बाद करनाल में ‘मोर्चा’, मिनी सचिवालय के सामने बनाया 10 हजार की क्षमता का पक्का तंबू: करनाल में खूनी लाठीचार्ज के विरोध में मिनी सचिवालय के सामने किसानों का प्रदर्शन, किसानों ने शुरू की लंबी लड़ाई की तैयारी, सचिवालय के सामने स्थायी निर्माण करना किया शुरू, करीब एक किलोमीटर के एरिए में किसानों ने डाला डेरा, किसानों ने मिनी सचिवालय के मुख्य द्वार के ठीक सामने लगभग 10,000 लोगों की क्षमता वाला का खड़ा किया तंबू, किसानों ने दिल्ली की सीमाओं पर तैयार किये गए पक्के निर्माण की तर्ज पर लोहे के फ्रेम और वाटरप्रूफ कवर के साथ पक्का और स्थायी निर्माण किया शुरू, धरना स्थल के पास के एक मंदिर के लगाया गया लंगर, कुछ युवाओं ने चिकित्सा सहायता देने के लिए स्थापित किया एक कियोस्क, करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में बड़े आंदोलन की तैयारी, SDM सहित अन्य अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई और मृतक किसान परिवार को मुआवजे की मांग

करनाल में किसानों ने की 'मोर्चा' खोलने की तैयारी
करनाल में किसानों ने की 'मोर्चा' खोलने की तैयारी

Leave a Reply