राहुल-प्रशांत किशोर के साथ मीटिंग की अफवाह पर बोले कन्हैया- ‘कोरी अफवाह! नहीं जा रहा हूं कांग्रेस में’: सीपीआई नेता और जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने किया खंडन, कुछ कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक के बाद कांग्रेस में जाने की चर्चाओं पर लगाया विराम, कन्हैया बोले- ‘इसमें नहीं है कोई सच्चाई, मैं हूं मुख्यधारा की राजनीति में और एक राष्ट्रीय पार्टी का हूं सदस्य, जब राजनीति में होते हैं तो कई लोगों से होता है संपर्क’, कन्हैया ने किसी भी मुलाकात से इनकार करते हुए कहा- ‘जिस बात ने अफवाहों को दी हवा, वह कांग्रेस नेता नदीम जावेद के साथ मेरी है एक तस्वीर, जिनके साथ मैंने हाल ही में दिल्ली में किया था लंच, नदीम जावेद हैं एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, मीडिया पैनलिस्ट, इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुई वायरल’, प्रशांत किशोर के लिए कन्हैया ने कहा- ‘2019 के लोकसभा चुनाव में मेरी हार के बाद से हम अक्सर करते रहे हैं बातचीत’ कांग्रेस सूत्रों का दावा- ‘कन्हैया की हाल के दिनों में राहुल गांधी से दो बार हो चुकी मुलाकात, दोनों बैठकों के दौरान प्रशांत किशोर भी थे मौजूद और बातचीत है अंतिम चरण में’

'केवल अफवाह! नहीं जा रहा हूं कांग्रेस में'
'केवल अफवाह! नहीं जा रहा हूं कांग्रेस में'

Leave a Reply