Politalks.News/Rajasthan. नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी की जोधपुर नगर निगम ले लिए देर रात जारी की गई 155 प्रत्याशियों की पहली सूची के बाद अब किसी भी वक्त जारी हो सकती कांग्रेस प्रत्याशियों की भी पहली सूची. लोकसभा उम्मीदवार और एआईसीसी सदस्य वैभव गहलोत कल से टिकटों को लेकर मंथन कर रहे हैं. कांग्रेस पर्यवेक्षक बीपी सिंह और प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी के साथ वैभव की लगातार बैठकें जारी हैं.
उधर जोधपुर के दोनों नगर निगम चुनावों में प्रत्याशियों के नामों की बहुप्रतीक्षित सूची भाजपा ने देर रात जारी कर दी. निगम उत्तर एवं दक्षिण की कुल 160 सीटों में से 155 पर नाम घोषित किए गए हैं. जारी हुई सूची में जोधपुर सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत का दबदबा साफ नजर आया. चूंकि जोधपुर नगर निगम चुनाव में जीत या हार दोनों के लिए गजेंद्र सिंह को ही श्रेय दिया जाएगा, इसलिए गजेन्द्र सिंह ने चुन-चुन कर जिताऊ चेहरों को उम्मीदवार बनाया है.
बीजेपी ने खास रणनीति के तहत 160 में से 5 वार्ड (उत्तर में वार्ड 34, 38, 46, 65 व दक्षिण में वार्ड 39) में प्रत्याशियों के नाम अभी विचाराधीन रखे हैं. वहीं पहली बार दोनों निगम में मेयर पद महिला सामान्य होने का सूची पर भी असर दिखा. सूची के अनुसार उत्तर निगम से डॉ. संगीता सोलंकी मेयर के चेहरे के रूप में नजर आ रही हैं. वे पहले भी कार्यवाहक मेयर रह चुकी हैं. हालांकि यहां भाजपा से अन्य महिला प्रत्याशी भी मैदान में हैं. इसके साथ ही भाजपा की पकड़ निगम दक्षिण में अच्छी मानी जा रही है. यहां से मेयर के चेहरे भी 6 हैं. प्रत्याशियों में इंद्रा राजपुरोहित, सीमा माथुर, वनिता सेठ, भंवर कंवर, डॉ. संजू सोलंकी एवं नीलम मूंदड़ा शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: शेष बचे निकाय और जिला परिषद एवं पंचायत समिति के चुनावों की घोषणा दीपावली के बाद कभी भी
जारी की गई 155 प्रत्याशियों की सूची में गत बोर्ड में पार्षद रहे 15 नामों को फिर उतारा है. वहीं 2 नाम इससे पहले भी पार्षद रहे हैं. टिकट के लिए 2 हजार से अधिक दावेदार मैदान में थे. फाइनल लिस्ट बनाने के लिए भाजपा में पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त मंथन जारी था. वहीं सूची जारी होने पर वार्ड-33 (दक्षिण) से दूसरे वार्ड के प्रत्याशी को टिकट की सूचना के बाद विरोध में मंडल कार्यकारिणी ने इस्तीफे की पेशकश की.सूची जारी होने के बाद पूर्व पार्षद के पुत्र एवं 3-4 कार्यकर्ताओं ने प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.