अशोक गहलोत के बाद अब सचिन पायलट पहुंचे 10 जनपथ, सोनिया गांधी से मुलाकात से बनेगी बात!: राजस्थान की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, बीते रविवार से जारी ऐतिहासिक सियासी घटनाक्रम पर असाधारण चुप्पी साधे बैठे पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पहुंचे 10 जनपथ, पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी से कर रहे हैं मुलाकात, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी हैं बैठक में मौजूद, इससे पहले आज दोपहर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की थी आलाकमान से मुलाकात, मुलाकात के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ने का किया था एलान, राजस्थान में हुए घटनाक्रम के लिए खुद को बताया आहत और सोनिया गांधी से माफ़ी मांगने की स्वीकारी थी बात, इसके साथ ही राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री का फैसला छोड़ा आलाकमान पर, ऐसे में अब सचिन पायलट की आलाकमान से मुलाक़ात को लेकर प्रदेश की राजनीति में लगाए जा रहे हैं सियासी कयास, पायलट के सियासी भविष्य पर इस बैठक में लग सकती है मुहर, पायलट समर्थकों के साथ गहलोत समर्थकों को भी है इस बैठक के परिणाम का इंतजार, अगले दो दिन में होगा मुख्यमंत्री के नाम का पटाक्षेप
RELATED ARTICLES