3 घंटे की पूछताछ के बाद सोनिया निकली ED दफ्तर से बाहर, लंच के बाद फिर होगी पूछताछ: दिल्ली की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पहले दौर की ED की पूछताछ हुई ख़त्म, मंगलवार को ED ने 3 घंटे तक की सोनिया गांधी से पूछताछ, फिलहाल सोनिया गांधी निकल चुकी है ED दफ्तर से बाहर और लंच के बाद फिर होगी सोनिया से पूछताछ, सूत्रों के अनुसार आज की पूछताछ के बाद ED सोनिया को आगे भी पूछताछ के लिए दे सकता है समन, इससे पहले ED के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरफ्तारी के बाद राहुल को ले जाया गया किंग्सवे कैंप, इस दौरान मीडिया से बात करते हुए बोले राहुल- ‘हमने बेरोजगारी की बात की, ये हमें बैठने नहीं दे रहे हैं, अंदर चर्चा नहीं करते हैं, हमें यहां पर बैठने नहीं दे रहे हैं और गिरफ्तार कर रहे हैं’

screenshot 2022 07 26t143537.596
screenshot 2022 07 26t143537.596

Leave a Reply