लखीमपुर हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को लगा झटका, HC ने की जमानत याचिका खारिज: उत्तरप्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, पिछले साल 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकोनिया मेंं हुई हिंसा में चार किसानों समेत हो गई थी आठ लोगों की मौत, इस मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा हैं मुख्य आरोपी, इस मामले में मंगलवार को सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने दिया मिश्रा को झटका, कोर्ट ने तिकोनिया में हुई हिंसा मामले में आशीष मिश्रा की जमानत याचिका को कर दिया है खारिज, फिलहाल आशीष मिश्रा को जेल में ही रहना होगा, जमानत याचिका खारिज करते हुए हाईकोर्ट ने सख़्त टिप्पणी करते हुए कहा- ‘लखीमपुर मामले में 4 किसान मरे, आरोपी की गाड़ी वहां मौजूद थी, यह सबसे बड़ा तथ्य है, यह मामला आता है जघन्य अपराध की श्रेणी में,’ इससे पहले इस मामले में 15 जुलाई को सुनवाई हुई थी जब अदालत ने अपने फैसले को रख लिया था सुरक्षित

आशीष मिश्रा को नहीं मिली राहत
आशीष मिश्रा को नहीं मिली राहत

Leave a Reply