वादा करती हूं नहीं करूंगी BJP, TMC और BJD के किसी सांसद को फ़ोन- जाने क्यों ऐसे बोली अल्वा: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए घमासान हुआ तेज, NDA ने जहां पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ को बनाया है अपना उम्मीदवार तो वहीं विपक्ष की तरफ से साझा उम्मीदवार के तौर पर राजस्थान की पूर्व राज्यपाल मार्गरेट अल्वा को उतारा है मैदान में, वहीं विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने अपनी सेम कार्ड को ब्लॉक करने पर कैसा MTNL और BSNL पर तंज, दरअसल अल्वा के मोबाइल फोनसे कॉल न तो जा रही है और न ही इस पर आ रही है, अल्वा ने ट्विटर पर सरकारी दूरसंचार कंपनी महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड को टैग करते हुए लिखा- ‘प्रिय बीएसएनएल/एमटीएनएल, आज बीजेपी में कुछ दोस्तों से बात करने के बाद, मेरे मोबाइल पर सभी कॉल की जा रही हैं डायवर्ट, मैं कॉल करने या रिसीव करने में हूं असमर्थ, अगर आप फोन को रिस्टोर करते हैं तो मैं वादा करता हूं कि आज रात बीजेपी, टीएमसी या बीजेडी के किसी भी सांसद को नहीं करूंगी फ़ोन’

'अब नहीं करूंगी फ़ोन'
'अब नहीं करूंगी फ़ोन'

Leave a Reply