अफगानिस्तान संकट पर कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला, सुरजेवाला बोले- ‘नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की चुप्पी है चिंताजनक और रहस्यमय’: अफगानिस्तान मसले पर कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला, कांग्रेस की ओर से रणदीप सिंह सुरजेवाला ने की प्रेसवार्ता, बोले-‘नरेंद्र मोदी जी और सरकार की चुप्पी चिंताजनक, अफग़ानिस्तान की स्थिति बहुत ही ख़तरनाक मोड़ पर, भारत के सामरिक हित अफ़ग़ानिस्तान के मामले में लगे हैं दांव पर, हमारे राजदूतों, हमारे नागरिकों की सुरक्षा हैं दांव पर, हम भारत सरकार से एक परिपक्व रणनीतिक और राजनीतिक प्रतिक्रिया की करते हैं अपेक्षा’, सुरजेवाला ने कहा- ‘नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की चुप्पी है चिंताजनक और रहस्यमय, प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री को सामने आकर बताना चाहिए कि हमारे राजदूत और नागरिक किस प्रकार से आएंगे सुरक्षित वापस और अफ़ग़ानिस्तान के साथ हमारे भविष्य की क्या होगी रणनीति’, अफगानिस्तान में बदतर होते जा रहे हैं हालात, तालिबान ने सत्ता लेली है अपने हाथ, अफगानिस्तान के ज्यादातर हिस्सों में अब तालिबान का है कब्जा, तालिबान ने किया ऐलान- ‘देश का नाम फिर ‘Islamic Emirate of Afghanistan’ किया, तालिबान के एक अधिकारी ने कहा- ‘विद्रोही संगठन जल्द ही काबुल स्थित राष्ट्रपति परिसर से अफगानिस्तान को इस्लामी अमीरात बनाने की करेगा घोषणा’
RELATED ARTICLES