सुष्मिता देव के इस्तीफे पर उठने लगे सवाल, कपिल सिब्बल बोले- ‘पार्टी छोड़ते हैं युवा, जिम्मेदार ठहराया जाता है हम बूढ़ों को’: कांग्रेस की पूर्व सांसद और महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ, सुष्मिता के इस्तीफे पर कांग्रेस पार्टी के अंदर ही उठने लगे सवाल, कपिल सिब्बल ने युवा नेताओं के इस तरह कांग्रेस छोड़कर जाने पर सवाल उठाए, कपिल सिब्बल ने लिखा- ‘सुष्मिता देव ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकत सदस्यता से दे दिया है इस्तीफा, जब युवा नेता छोड़कर जाते हैं तो हम ‘बूढ़ों’ को इसे मजबूत करने के हमारे प्रयासों के लिए ठहराया जाता है दोषी, पार्टी आगे बढ़ती रहती है आंख अच्छी तरह बंद करके’, कार्ति चिदंबरम का बयान- ‘इस पर विचार करने की कर रहे हैं बात’ ,कार्ति चिदंबरम ने सुष्मिता देव के इस्तीफे पर लिखा, ‘हमें इस बात पर गहन विचार करने की है जरूरत, क्यों पार्टी छोड़ रहे हैं सुष्मिता देव जैसे लोग, इसपर विचार करने से नहीं चाहिए पीछे’, TMC सूत्रों के मुताबिक, सुष्मिता हैं टीएमसी नेतृत्व के संपर्क में, जल्द ही कोलकाता पहुंच कर ममता बनर्जी या अभिषेक बनर्जी से कर सकती है मुलाकात, सुष्मिता देव असम बंगाल के बड़े नेता संतोष मोहन देव की हैं बेटी, सुष्मिता देव असम की सिल्चर सीट से चुनी गई थी सांसद, इधर बीजेपी ने कहा- ‘हमारी पार्टी में नहीं आएंगी सुष्मिता’