Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, असम कांग्रेस का बड़ा चेहरा सुष्मिता...

कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, असम कांग्रेस का बड़ा चेहरा सुष्मिता देव सिंह ने दिया पार्टी से इस्तीफा: असम से कांग्रेस का बड़ा चेहरा सुष्मिता देव सिंह ने भी आखिर छोड़ दी कांग्रेस, बीती रात सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंप दिया सुष्मिता देव ने, इसके साथ ही ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल में कांग्रेस की पूर्व सदस्य और महिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के आगे भी पूर्व लगा लिया सुष्मिता ने, असम के सिलचर से लोकसभा सांसद हैं सुष्मिता देव, वर्तमान मेंबअखिल भारतीय महिला की अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रही थीं देव सिंह, सुष्मिता के पिता भी बंगाली कांग्रेस के बड़े नेता रहे थे, सुष्मिता देव सिंह को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का माना जाता है बेहद करीबी, सोनिया गांधी को भेजे गए पत्र में सुष्मिता देव सिंह ने लिखा- वे जनसेवा के क्षेत्र में नए अध्याय की शुरुआत करने जा रही हैं, कांग्रेस पार्टी की तरफ से सुष्मिता देव सिंह पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है सामने, सुष्मिता का कांग्रेस छोड़कर जाना असम में पार्टी के लिए है बड़ा झटका, असम विधानसभा चुनावों के दौरान टिकट बंटवारे को लेकर सुष्मिता देव सिंह की नाराजगी आई थी सामने, लेकिन उसके बाद कांग्रेस पार्टी का झंडा उठाए बेहद सक्रिय रहीं थीं सुष्मिता देव, ऐसे में पार्टी की सदस्यता से सुष्मिता देव सिंह का इस्तीफा देना है बेहद चौंकाने वाला

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
Next article
सुष्मिता देव के इस्तीफे पर उठने लगे सवाल, कपिल सिब्बल बोले- ‘पार्टी छोड़ते हैं युवा, जिम्मेदार ठहराया जाता है हम बूढ़ों को’: कांग्रेस की पूर्व सांसद और महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ, सुष्मिता के इस्तीफे पर कांग्रेस पार्टी के अंदर ही उठने लगे सवाल, कपिल सिब्बल ने युवा नेताओं के इस तरह कांग्रेस छोड़कर जाने पर सवाल उठाए, कपिल सिब्बल ने लिखा- ‘सुष्मिता देव ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकत सदस्यता से दे दिया है इस्तीफा, जब युवा नेता छोड़कर जाते हैं तो हम ‘बूढ़ों’ को इसे मजबूत करने के हमारे प्रयासों के लिए ठहराया जाता है दोषी, पार्टी आगे बढ़ती रहती है आंख अच्छी तरह बंद करके’, कार्ति चिदंबरम का बयान- ‘इस पर विचार करने की कर रहे हैं बात’ ,कार्ति चिदंबरम ने सुष्मिता देव के इस्तीफे पर लिखा, ‘हमें इस बात पर गहन विचार करने की है जरूरत, क्यों पार्टी छोड़ रहे हैं सुष्मिता देव जैसे लोग, इसपर विचार करने से नहीं चाहिए पीछे’, TMC सूत्रों के मुताबिक, सुष्मिता हैं टीएमसी नेतृत्व के संपर्क में, जल्द ही कोलकाता पहुंच कर ममता बनर्जी या अभिषेक बनर्जी से कर सकती है मुलाकात, सुष्मिता देव असम बंगाल के बड़े नेता संतोष मोहन देव की हैं बेटी, सुष्मिता देव असम की सिल्चर सीट से चुनी गई थी सांसद, इधर बीजेपी ने कहा- ‘हमारी पार्टी में नहीं आएंगी सुष्मिता’
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img