कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, असम कांग्रेस का बड़ा चेहरा सुष्मिता देव सिंह ने दिया पार्टी से इस्तीफा: असम से कांग्रेस का बड़ा चेहरा सुष्मिता देव सिंह ने भी आखिर छोड़ दी कांग्रेस, बीती रात सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंप दिया सुष्मिता देव ने, इसके साथ ही ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल में कांग्रेस की पूर्व सदस्य और महिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के आगे भी पूर्व लगा लिया सुष्मिता ने, असम के सिलचर से लोकसभा सांसद हैं सुष्मिता देव, वर्तमान मेंबअखिल भारतीय महिला की अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रही थीं देव सिंह, सुष्मिता के पिता भी बंगाली कांग्रेस के बड़े नेता रहे थे, सुष्मिता देव सिंह को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का माना जाता है बेहद करीबी, सोनिया गांधी को भेजे गए पत्र में सुष्मिता देव सिंह ने लिखा- वे जनसेवा के क्षेत्र में नए अध्याय की शुरुआत करने जा रही हैं, कांग्रेस पार्टी की तरफ से सुष्मिता देव सिंह पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है सामने, सुष्मिता का कांग्रेस छोड़कर जाना असम में पार्टी के लिए है बड़ा झटका, असम विधानसभा चुनावों के दौरान टिकट बंटवारे को लेकर सुष्मिता देव सिंह की नाराजगी आई थी सामने, लेकिन उसके बाद कांग्रेस पार्टी का झंडा उठाए बेहद सक्रिय रहीं थीं सुष्मिता देव, ऐसे में पार्टी की सदस्यता से सुष्मिता देव सिंह का इस्तीफा देना है बेहद चौंकाने वाला
RELATED ARTICLES