राजस्थान में चुनाव से पहले फिर हुआ प्रशासनिक फेरबदल, 12 RAS अधिकारियों के हुए तबादले, भंवरलाल मेहरड़ा को प्रबंध निदेशक, राज. राज्य अल्पसंख्यक मामलात विभाग, जयपुर, नरेश कुमार मावल को ADM झालावाड़, धीरेन्द्र सिंह को SDM, मालाखेड़ा, अलवर, आकाश रंजन को सहायक आयुक्त, देवस्थान विभाग, जयपुर, रवि विजय को रजिस्ट्रार, राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, जयपुर, पर्वत सिंह चूंडावत को उपखंड अधिकारी, भींडर, उदयपुर, रतनलाल योगी को ADM, दूदू, मनोज कुमार वर्मा को SDM, मालपुरा, टोंक, प्रगति आसोपा को रजिस्ट्रार, राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर, गुरू प्रसाद तंवर को SDM, सज्जनगढ़, बांसवाड़ा, गोपालराम बंजारा को SDM, बांसवाड़ा, रामलाल को लगाया गया उपखंड अधिकारी, कुशलगढ़, बांसवाड़ा, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश