मंत्रिपुत्र जोशी पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती पर दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में हुआ एसिड अटैक: गहलोत सरकार में मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती पर शनिवार रात हुआ हमला, दिल्ली के शाहीन बर्फ इलाके में ऑटो सवार युवकों ने ययुवती पर केमिकल फेंका और हो गए फरार, पुलिस को दिए बयान ने युवती ने बताया कि वह पैदल ही जा रही थी शाहीन बाग इलाके से, रास्ते में ऑटो सवार युवकों ने उस पर फेंका कोई केमिकल और हो गए फरार, उसने मामले की जानकारी तुरन्त दी पुलिस को, मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को तुरंत उपचार के लिए पहुंचाया अस्पताल, वहां से उपचार के बाद युवती को दे दी गई है छुट्टी, इस घटना को लेकर शाहीन बाग पुलिस अब खंगाल रही है आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, हाल ही में रोहित जोशी के साथ लिव इन रिलेशन में रहने वाली उसकी इस महिला मित्र ने सदर बाजार थाने में दर्ज करवाई की दुष्कर्म और ब्लैकमेल की शिकायत दर्ज, इस शिकायत में युवती ने बताया था कि रोहित बीते कई महीनों से उसके साथ कर रहा है दुष्कर्म

img 20220612 090036
img 20220612 090036

Leave a Reply