राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता हुई रद्द, लोकसभा सचिवालय ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए दी इसकी जानकारी, कल सूरत की एक अदालत ने आपराधिक मानहानि के एक मामले में उनको ठहराया था दोषी, और सुनाई थी दो साल की सजा, हालांकि मामले की सुनवाई के दौरान ही कोर्ट ने दे दी थी उन्हें जमानत, वही इस मामले में राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताई नाराजगी, ट्वीट कर CM गहलोत ने कहा- श्री राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म करना तानाशाही का है एक और उदाहरण, बीजेपी ये ना भूले कि यही तरीका उन्होंने श्रीमती इन्दिरा गांधी के खिलाफ भी अपनाया था और खानी पड़ी मुंह की, राहुल गांधी हैं देश की आवाज जो इस तानाशाही के खिलाफ अब और होगी मजबूत, भारत जोड़ो यात्रा में राहुल जी ने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और हिंसा का उठाया था मुद्दा, इन पर ध्यान देने की जगह भाजपा सरकार राहुल जी के खिलाफ उठा रही है दमनकारी कदम,ये समझ के परे है कि भाजपा नीरव मोदी और ललित मोदी जैसे बेईमानों के समर्थन में क्यों हो रही है खड़ी?,भाजपा को बताना चाहिए कि गरीबों के हक को लूटकर विदेश भागने वाले नीरव मोदी, ललित मोदी चोर नहीं हैं?