घर घर राशन पहुंचाएगी पंजाब में ‘आप’की सरकार, बोले भगवंत मान- बदलेंगे 75 साल पुराना सिस्टम: पंजाब में प्रचंड जीत के बाद सूबे के मुख्यमंत्री भगवंत मान ले रहे हैं एक के बाद एक बड़े फैसले, भगवंत मान ने राज्य में राशन की डोर स्टेप डिलीवरी को लेकर किया बड़ा फैसला, अब आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में घर घर पहुंचाएगी राशन, हालांकि ये योजना होगी ऑप्शनल ताकि जिन लोगों को दूकान से लेना हो राशन वे खुद जाकर ले सकेंगे, सरकार ने इस योजना को शुरू करने की तैयारी भी कर दी है शुरू, कुछ ही दिनों में डोर स्टेप डिलीवरी योजना हो जाएगी शुरू, अधिकारी कॉल करके समय लेकर घर-घर पहुचाएंगे राशन, पंजाब से पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी की अरविंद केजरीवाल सरकार ने शुरू की थी ये योजना, लेकिन केंद्र सरकार ने दिल्ली में इस स्कीम पर लगा दी थी रोक, इस योजन को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया ट्वीट, कहा- ‘आज़ादी के 75 साल बाद भी हमारे लोग कतारों में खड़े हैं, आज हम ये सिस्टम बदलने जा रहे हैं, अब हमारी बुजुर्ग माताओं को राशन के लिए नहीं लगना पड़ेगा घंटों लाइन में, किसी को भी नहीं छोड़नी पड़ेगी अपनी दिहाड़ी, आज मैंने फैसला लिया है कि आपकी सरकार आपके घर पहुंचाएगी राशन’