झारखंड के कांग्रेस विधायकों की गाड़ी से भारी मात्रा में हुई नकदी बरामद, नोट गिनने के लिए मंगाई गई मशीन: पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर मिली 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा था कि झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों की गाड़ी से बड़े पैमाने पर करेंसी मिलने की सूचना से मचा हड़कंप, झारखंड के जामताड़ा से तीन कांग्रेसी विधायकों को ग्रामीण हावड़ा की पुलिस ने भारी मात्रा में नकदी के साथ लिया हिरासत में, ये सभी एक गाड़ी पर सवार थे और जा रहे थे पूर्व मिदनापुर की ओर, शनिवार देर शाम पांचला थाना अंतर्गत रानीहाटी मोड़ के पास रोका गया इनकी गाड़ी को और ली गई गाड़ी की तलाशी, बताया जा रहा है कि गाड़ी में भारी मात्रा में रखी हुई थी नकदी, पुलिस ने बताया खुफिया सूचना के आधार पर रानीहाटी मोड़ पर चलाया गया था विशेष चेकिंग अभियान, इसी दौरान रोका गया झारखंड के जामताड़ा से आ रही एक कार को, जामताड़ा के तीन कांग्रेसी विधायक राजेश कच्छप, नमन विक्सल और इरफान अंसारी बैठे थे कार के अंदर, नोटों की काउंटिंग करने के लिए मंगाई गई है मशीन
RELATED ARTICLES