शिवसेना नेता संजय राउत के घर पहुंची ED, हो सकती है गिरफ्तारी, पात्रा चॉल जमीन घोटाले से जुड़ा है मामला: रविवार सुबह-सुबह शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत पर हुई ED की बड़ी कार्रवाई, प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम पहुंची रावत के मुंबई के भांडुप स्थित घर पर, जानकारी के मुताबिक पात्रा चॉल जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जांच में सहयोग ना करने के चलते ED की टीम पहुंची रावत के घर, ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि राउत को हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है ED, महाराष्ट्र के 1000 करोड़ से ज्यादा के पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में ईडी की टीम संजय राउत पहले से ही कर रही है पूछताछ, बीती 27 जुलाई को ईडी ने समन भेजकर तलब किया था संजय राउत को, लेकिन अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुए थे राउत, इसके बाद अब ईडी के अधिकारी पहुंच गए हैं राउत के घर, इस मामले में बीजेपी नेता रामकदम ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अखबार सामना चला रहे हैं लेकिन लेकिन नहीं कर पा रहे हैं जांच का सामना, देश में कोई भी हो, जिसने गलत काम किया है, उसके खिलाफ होगी कार्रवाई

sanjay raut
sanjay raut
Google search engine