बेनीवाल के ट्वीट का हुआ त्वरित असर, केंद्रीय मंत्री ने टीम भेजने की कही बात, गायों में फैली संक्रामक बीमारी

गायों में फैली संक्रामक बीमारी पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जताई गहरी चिंता, जानकारी मिलते ही तुरन्त की अधिकारियों से बात, राज्य और केंद्र दोनों सरकारों को ट्वीट कर की बबीमारी के नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने रिट्वीट कर दी त्वरित प्रतिक्रिया

img 20220730 wa0170
img 20220730 wa0170

Politalks.News/Rajasthan./Beniwal. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान में नागौर सहित कई जिलों में पशुधन में फैली लंपी स्किन नामक संक्रामक बीमारी को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है. यहां तक कि इस बीमारी के कारण कई गायें काल कवलित हो गई हैं. ऐसे में गौ माता के दर्द से व्यथित सांसद बेनीवाल ने राजस्थान सरकार के कृषि एवम पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया से ट्वीट के जरिए मांग की है कि पशुपालकों व गौशालाओं की पीड़ा को समझते हुए उक्त बीमारी के रोकथाम हेतु प्रभावी रूप से एक विशेष अभियान प्रदेश भर में चलाया जाए. यही नहीं सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि इसके लिए विशेष टीमों का गठन करके गौशालाओं में गायों का स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया जाए और सरकारी पशु चिकित्सा संस्थानों में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध करवाई जाए, ताकि गौ माता को काल कवलित होने से बचाया जा सके.

यही नहीं सांसद हनुमान बेनीवाल ने भारत सरकार के पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बाल्यान को भी ट्वीट किया और केंद्र के स्तर से भी एक विशेष टीम राजस्थान के नागौर सहित अन्य जिलों में भेजने की मांग की है. सांसद बेनीवाल ने कहा की केंद्र की टीम राज्य के पशुपालन विभाग के साथ समन्वय स्थापित करके कार्य करे ताकि इस गंभीर बीमारी से समय पर निपटा जा सके. सांसद बेनीवाल के ट्वीट पर त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए रिट्वीट कर कहा कि हनुमान बेनीवाल जी मंत्रालय ने इस पर कार्यवाही की है और मंगलवार को विशेषज्ञों और अधिकारियों की टीम राजस्थान पहुंचकर स्थिति का आकलन करेंगे और अब आगे इस बीमारी की वजह से पशुओं और किसानों को और ज्यादा नुकसान न हो इसका समाधान निकालेंगे.

इससे पहले शनिवार को सांसद हनुमान बेनीवाल ने गौशाला संचालकों व पशुपालकों से मुलाकात के बाद नागौर जिला कलक्टर से दूरभाष पर वार्ता करके उन्हे निर्देशित किया है की पशु चिकित्सको, पशुधन सहायकों के दल को तत्काल प्रभावी रूप से इस बीमारी के नियंत्रण हेतु कार्य करने में लगाया जाये और सरकारी स्तर से ऐसी टीमों को हर संभव संसाधन उपलब्ध करवाएं जाएं.

यह भी पढ़े: राज्यपाल ने महाराष्ट्र में सबकुछ देखा मगर कोल्हापुरी चप्पल नहीं देखी- क्यों कोश्यारी के किए ये बोले ठाकरे?

इसके साथ ही शनिवार को लोक सभा सत्र का अवकाश होने के कारण नागौर स्थित अपने आवास पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिन भर जन समस्याओं को सुना और उनका निस्तारण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए. इस दौरान सांसद बेनीवाल को किसानों ने नागौर संसदीय क्षेत्र के विभिन्न गांवों के किसानों व पशुपालको ने सांसद को गायों में फैली बीमारी से अवगत करवाया और बिजली, सड़क सहित अन्य सार्वजनिक समस्याओं से अवगत करवाया. ताऊसर, झनाणा, हिलोड़ी, खजवाना, व खींवसर पंचायत समिति व मकराना पंचायत समिति के कई गांवो के लोगो ने भी सांसद को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया. झनाणा गांव के किसान रामचंद्र जाट, धर्माराम मांगलाल,पांचाराम आदि ने भी सांसद को गायों में फैली बीमारी से भी अवगत करवाया, जिसके बाद सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्र व राज्य सरकार को ट्वीट कर जगाया.

Google search engine

Leave a Reply