स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को तुच्छ साबित करने पर तुली हुई है आत्ममुग्ध सरकार- सोनिया गांधी: पूरा देश आज मना रहा है आजादी का अमृत महोत्सव, 76वें स्वतंत्रता दिवस पर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने दी देश को शुभकामनाएं, इस मौके पर सोनिया ने कहा- ‘पिछले 75 साल में भारत ने अपने प्रतिभाशाली भारतवासियों की कड़ी मेहनत के बल पर विज्ञान, शिक्षा, स्वास्थ्य और सूचना प्रौद्योगिकी सहित सभी क्षेत्रों में अंतर्राष्ट्रीय पटल पर छोड़ी है एक अमिट छाप, इसके साथ-साथ भारत भाषा-धर्म-संप्रदाय की बहुलतावादी कसौटी पर सदैव खरा उतरने वाले एक अग्रणी देश के रूप में अपनी बनाई है गौरवपूर्ण पहचान, केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सोनिया ने कहा- ‘हमने बीते 75 वर्षों में अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं लेकिन आज की आत्ममुग्ध सरकार हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के महान बलिदानों और देश की गौरवशाली उपलब्धियों को तुली हुई है तुच्छ साबित करने पर, जिसे कदापि नहीं किया जा सकता स्वीकार, राजनैतिक लाभ के लिए ऐतिहासिक तथ्यों पर कोई भी गलतबयानी और गांधी-नेहरू-पटेल-आज़ाद जी जैसे महान राष्ट्रीय नेताओं को असत्यता के आधार पर कटघरे में खड़े करने के हर प्रयास का भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस करेगी पुरजोर विरोध

sonia gandhi on modi copy
sonia gandhi on modi copy
Google search engine