लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने देश को दिलाए पांच प्रण, अगले 25 सालों में पूरा करना होगा इन संकल्पों को: स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से फहराया तिरंगा, इस दौरान पीएम मोदी ने देश को दिलाए 5 प्रण, कहा- अगले 25 सालों में जब देश अपनी आजादी के पूरे करेगा 100 साल, तब तक हमें इन संकल्पों को करना है पूरा, इनमें से एक संकल्प होगा विकसित भारत, दूसरा- किसी भी कोने में न रह जाए गुलामी का अंश, अब हमें शत-प्रतिशत उन गुलामी के विचारों से पाना है पार, जिसने हमें रखा है जकड़कर, तीसरी प्रण शक्ति यह है कि हमें अपनी विरासत पर होना चाहिए गर्व, यही विरासत है, जिसने कभी भारत को दिया था स्वर्णिम काल, चौथा प्रण यह है कि देश में रहे एकता और एकजुटता, देश के 130 करोड़ देशवासियों में रहे एकता रहे, और 5वां प्रण है नागरिकों का कर्तव्य, इससे खुद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री भी नहीं हैं बाहर, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह देश तभी आगे बढ़ सकता है, जब हम अपने कर्तव्यों का करें पालन