यूपी में 2 घंटे में 9.45% मतदान, कई बूथों पर EVM खराब होने की खबरें, दिग्गजों ने की वोट की अपील: यूपी के रण यानी विधानसभा चुनाव 2022 का दूसरा फेज, 9 जिलों की 55 सीटें और दांव पर 586 उम्मीदवारों की किस्मत, इसका फैसला करेंगे 2 करोड़ मतदाता, वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, 2 घंटे में पड़े 9.45% वोट, कुछ जगहों पर ईवीएम में खराबी की आईं खबरें, आज की 55 सीटों पर आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और भाजपा के सुरेंद्र खन्ना जैसे बड़े चेहरे हैं शामिल, जाट, मुस्लिम और किसानों का है बाहुल्य, 2017 में इन 55 सीटों में से भाजपा ने 38, सपा ने 15 और कांग्रेस ने 2 सीटों पर जीत की थी दर्ज

यूपी में सुबह 9 बजे तक 9.45% मतदान
यूपी में सुबह 9 बजे तक 9.45% मतदान
Google search engine