मणिपुर में 9 बजे तक हुई 8.94% वोटिंग, अक्षेत्रीगांव में चुनाव से पहले JDU उम्मीदवार को मारी गोली: मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 38 सीटों पर वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक 8.94% फीसदी ही हुआ मतदान, मणिपुर के मुख्यमंत्री और हिंगांग से बीजेपी प्रत्याशी एन बीरेन सिंह ने इम्फाल के श्रीवन हाई स्कूल में की वोटिंग, बीरेन ने सबी से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की, सीएम बोले- ‘मुझे उम्मीद है कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र के 75% लोग भाजपा और मुझे देंगे वोट, पहले फेज में बीजेपी 38 में से जीतेगी 30 सीटें’, राज्यपाल ला गणेशन ने भी इम्फाल में एक बूथ पर किया मतदान, डिप्टी सीएम और उरीपोक से एनपीपी उम्मीदवार युमनाम जॉयकुमार सिंह ने इम्फाल के एक पोलिंग बूथ में डाला वोट, मणिपुर में चुनाव से पहले जदयू उम्मीदवार को मारी गोली, जनता दल (यूनाइटेड) के एक उम्मीदवार को शनिवार देर रात अज्ञात लोगों ने मार दी थी गोली, पुलिस ने कहा- ‘अक्षेत्रीगांव विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे जद (यू) के उम्मीदवार वेंगबम रोजित सिंह को दो बाइक सवार बदमाशों ने उस समय गोली मार दी, जब वह अपनी पार्टी के लोगों के साथ चुनाव संबंधी गतिविधियों के बाद लौट रहे थे घर

मणिपुर में 9 बजे तक हुई 8.94% वोटिंग
मणिपुर में 9 बजे तक हुई 8.94% वोटिंग

Leave a Reply