यूपी में 3 बजे तक हुई 49% वोटिंग, कानपुर में हुआ हिजाब पर विवाद, लगे जय श्री राम के नारे: उत्तर प्रदेश में थर्ड फेज की वोटिंग जारी, 16 जिलों की 59 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक पड़े 49% वोट, शुरुआती घंटों में वोटर्स का जोश रहा हाई, वोटिंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरदोई में एक जनसभा को किया संबोधित, सपा पर निशाना साधते हुए कहा- ‘उत्तर प्रदेश को मिल गई है सट्टा और कट्टा से मुक्ति, बेटियां-बहनें सुरक्षित कर रही हैं महसूस’, कानपुर के ही हडसन मतदान केंद्र पर हिजाब को लेकर बढ़ गया विवाद, यहां हिजाब पहनकर आई मुस्लिम महिलाओं को बूथ में जाने से जा रहा था रोका, पोल अधिकारियों से महिलाओं के विवाद के बाद पुलिस पहुंची और फिर निपटा विवाद, रावतपुर राम लला स्कूल में सपा प्रत्याशी सम्राट विकास के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगाए जय श्रीराम के नारे

यूपी में 3 बजे तक हुई 49 % वोटिंग
यूपी में 3 बजे तक हुई 49 % वोटिंग
Google search engine