पंजाब में 3 बजे तक 50% वोटिंग, मजीठिया का बड़ा संकेत- जरूरत पड़ने पर BJP के साथ आएगा अकाली दल: पंजाब में 117 विधानसभा सीटों पर जारी, दोपहर 3 बजे तक 49.81% हुआ मतदान, सबसे ज्यादा मलेरकोटला में 57.07% हुआ मतदान, शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने दिया बड़ा बयान- ‘चुनाव के बाद सरकार बनाने के लिए जरूरत पड़ी तो अकाली दल एक बार फिर भाजपा के साथ करेगा गठबंधन’, मजीठिया के अलावा गुरदासपुर सीट से SAD कैंडिडेट गुरबचन सिंह ने भी कहा- ‘हम बसपा के साथ मिलकर बनाएगे सरकार, जरूरत पड़ी तो पार्टी भाजपा से भी समर्थन लेने पर करेगी विचार’, मजीठिया के बयान से पहले डेरा की तरफ से बदले कोडवर्ड से भी मिले संकेत, बिक्रम मजीठिया ने मीडिया से बातचीत में कहा- ‘मैं पंजाब के लोगों के लिए हूं लड़ रहा, इस चुनाव में सच्चाई की होगी जीत, हम चुनाव के बाद भाजपा के साथ करेंगे गठजोड़ पर फैसला, लोगों ने कांग्रेस को पांच साल तक देखा है, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया’