REET के तार जुड़े हैं 10 जनपथ से, SOG नहीं कर पाएगी जांच, RAS अभ्यर्थियों के साथ भी हो रही रीट जैसी चीट- किरोड़ी: REET पेपर लीक मामले में राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने किया बड़ा दावा- ‘REET पेपर लीक के तार जुड़े हैं 10 जनपथ से, राजीव गांधी सर्किल के पदाधिकारी मिले थे सोनिया गांधी से, SOG इन पर नहीं कर पाएगी जांच, इसलिए REET मामले की जांच करवाई जाए सीबीआई से, SOG पता करे की स्ट्रॉन्ग रूम की थी तीसरी चाबी भी, ED के दफ्तर के आगे धरना देकर करूंगा जांच की मांग’, पीसी के दौरान किरोड़ी ने सोनिया गांधी के साथ आरोपी की एक फोटो भी की जारी, वहीं किरोड़ी मीणा ने RAS मुख्य परीक्षा को आगे खिसकाने की भी रखी मांग, कहा- ‘RAS में भी होगा ऐसा ही घपला, प्रो. बीएम शर्मा गांधी स्टडीज के हैं चेयरमैन और RPSC के रहे हैं पूर्व अध्यक्ष, इनका चल रहा है टारगेट सिविल इंस्टिट्यूट, बीएम शर्मा के मनमाफिक तैयार किया गया है सिलेबस, अधिसूचना के बाद बदला गया है सिलेबस, जो सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेशों की है अवहेलना, RAS अभ्यर्थियों की मांग को ध्यान में रखते हुए डेट को आगे बढ़ाया जाए, REET की तरह RAS अभ्यर्थियों के साथ भी होगी चीट, मुख्यमंत्री जी BM शर्मा की करवाई जाए जांच, मिलजुल कर बनाया गया है सिलेबस, वहीं अभ्यर्थियों को पर्याप्त तैयारी का दिया जाए समय’
RELATED ARTICLES