सिब्बल, चिदंबरम, जयंत और मीसा सहित 41 उम्मीदवार निर्विरोध पहुंचे राज्यसभा, बाकी का भविष्य 10 जून को: देशभर के अलग अलग राज्यों में राज्यसभा की खाली हो रही 57 सीटों पर चुनाव से पहले ही 41 उम्मीदवार निर्विरोध घोषित हुए निर्वाचित, शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव के लिए नाम वापसी की थी आखिरी तारीख, वहीं इन 41 प्रत्याशियों के खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं आया मैदान में, ऐसे में इन्हें बिना चुनाव के ही कर दिया गया विजयी घोषित, इन विजयी प्रत्याशियों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम, राजीव शुक्ला, सुमित्रा वाल्मीकि, कविता पाटीदार, कपिल सिब्बल, मीसा भारती और जयंत चौधरी जैसे नेता हैं शामिल, अब इन 41 सीटों के अलावा बाकी 16 सीटों पर 10 जून को होगा चुनावी घमासान, इनमें महाराष्ट्र की छह, राजस्थान व कर्नाटक की चार-चार और हरियाणा की दो सीटें हैं शामिल, हालांकि नतीजे भी उसी दिन कर दिए जाएंगे घोषित, इनमें हरियाणा और राजस्थान में बड़ा रोचक है मुकाबला