184 पूर्व मंत्रियों, पूर्व विधायकों और अन्य नेताओं को अब नहीं मिलेगी सुरक्षा, मान सरकार का नया आदेश: पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद प्रदेश की मान सरकार के हौसले बुलंद, इसी कड़ी में सूबे की भगवंत मान सरकार ने एक नया फरमान किया जारी, पंजाब पुलिस की ओर से 184 पूर्व मंत्रियों, पूर्व विधायकों और अन्य नेताओं की सुरक्षा हटाने का दिया गया आदेश, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) की ओर से 20 अप्रैल को जारी एक पत्र में दी गई है इस बात की जानकारी, हालांकि इस पत्र में दिए गए आदेश में का आधार अदालत के विशेष आदेश को बताया गया है, पंजाब में यह दूसरी बार हुआ है जिसमें पूर्व मंत्रियों और विधायकों से ली गई है सुरक्षा वापस, इससे पहले मान सरकार ने पंजाब में सत्ता में आने के ठीक एक दिन बाद 11 मार्च को 122 पूर्व मंत्रियों और विधायकों की सुरक्षा वापस लेने का दिया था आदेश, जिसमें भारत भूषण आशु, मनप्रीत सिंह बादल, राज कुमार वेरका, ब्रह्म मोहिंद्रा और संगत सिंह गिलजियान सहित कई नेताओं से ली गई थी सुरक्षा वापस

मान सरकार का नया आदेश
मान सरकार का नया आदेश

Leave a Reply