मान के 10 मंत्री आज 10 बजे लेंगे शपथ, पहली बार के विधायकों को मौका, 12 बजे होगी कैबिनेट की बैठक: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार का आज होगा विस्तार, पार्टी ने शुक्रवार को लगाई 10 नामों पर अंतिम मुहर, शानदार जीत दर्ज करने वाली पार्टी ने बड़े-बड़े विजेताओं को छोड़कर नए विधायकों को मौका देने पर दिया ज्यादा ध्यान, इतना ही नहीं पहली सूची में मंत्री चुनने में आप ने दूसरी बार के विधायकों को भी किया नजरअंदाज, ये सभी विधायक शनिवार को राजधानी चंडीगढ़ में मंत्री पद की लेंगे शपथ, आप ने डॉक्टर बलजीत कौर, हरभजन सिंह, डॉक्टर विजय सिंगला, डॉक्टर लाल चंद कटरू चाक, कुलदीप सिंह धालीवाल, लालजीत सिंह भुल्लर, ब्रह्मशंकर, हरजोत सिंह बैंस, हरपाल सिंह चीमा और गुरमीत सिंह मीत हायर को मंत्री बनाने का किया है फैसला, केवल चीमा और हायर ही ऐसे नाम हैं, जो दूसरी बार बने हैं विधायक, दिग्गजों को मात देने वाले विधायकों को नहीं मिला मौका, 10 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह इसके बाद 12 बजे होगी पहली मान कैबिनेट की पहली बैठक