हिजाब विवाद पर योगी का बयान-…मैं नहीं दे सकता सभी को भगवा पहनने का आदेश, गजवा-ए-हिंद का…: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी, वोटिंग के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिजाब कंट्रोवर्सी पर दिया एक बड़ा बयान, योगी ने कहा- ‘ स्कूल में लागू होना चाहिए ड्रेस कोड, भारत की व्यवस्था चलनी चाहिए संविधान के अनुरूप, हमारी व्यक्तिगत आस्था और पसंद-नापसंद हम देश और संस्थाओं पर नहीं कर सकते हैं लागू, ड्रेस स्कूल का विषय है, स्कूल के अनुशासन का है विषय, आर्मी में कोई कहेगा कि हम चलेंगे अपने अनुसार, फोर्स में कोई इस प्रकार की बात कहेगा? कहां अनुशासन रह पाएगा? व्यक्तिगत आस्था होनी चाहिए अपनी जगह, लेकिन जब संस्थाओं की बात होगी, तो हमें संस्था के नियम कानून को होगा मानना, मैं सभी को भगवा पहनने का नहीं दे सकता हूं आदेश, नए भारत में विकास सबका होगा, लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं, सरकार सबका साथ, सबका विकास की भावना के साथ कर रही है काम, नया चलेगा भारत संविधान के अनुरूप, शरीयत के अनुसार नहीं, मैं स्पष्टता से कह सकता हूं कि गजवा-ए-हिंद का सपना कयामत के दिन तक भी नहीं होगा साकार’

हिजाब विवाद पर योगी का बड़ा बयान
हिजाब विवाद पर योगी का बड़ा बयान
Google search engine