इलाहाबाद हाईकोर्ट की योगी सरकार को फटकार, साथ ही लॉकडाउन लगाने की लगाई गुहार: उत्तरप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लगाई योगी सरकार को कड़ी फटकार, बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर कोर्ट ने कहा ‘प्रदेश में स्थिति है नियंत्रण से बाहर, डॉक्टरों की कमी है, ऑक्सिजन नहीं है, कागजों में सबकुछ ठीक है लेकिन हकीकत कुछ और बयां कर रही है’, इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा ने कहा कि ‘हाथ जोड़कर आपसे अपने विवेक का इस्तेमाल करने का अनुरोध करते हैं, कि आप दो हफ्ते का लॉकडाउन लगाने में देरी न करें, बता दें कि पूर्व में भी कोर्ट ने यूपी 5 जिलों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन लगाने के आदेश दिए थे, जिसे योगी सरकार ने मानने से कर दिया था इंकार

इलाहाबाद हाईकोर्ट की योगी सरकार को फटकार
इलाहाबाद हाईकोर्ट की योगी सरकार को फटकार

Leave a Reply