योगी सरकार के मंत्री ने ओपी राजभर को बताया पॉलिटिकल ‘डांसर’, बोले- ‘पता नहीं किस महफिल में कब नाचने लगे’: उत्तरप्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर पर साधा निशाना, अनिल ने राजभर को बताया ‘पॉलिटिकल डांसर’, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाजपा के पूर्व सहयोगी मंत्री रहे ओपी राजभर इन दिनों सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव की करते नहीं थक रहे तारीफ, ओपी राजभर समाजवादी पार्टी की भी जमकर कर रहे तारीफ, योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने सपा का राग अलापने पर ओपी राजभर को लिया आड़े हाथ मंत्री अनिल राजभर ने कहा- ‘ओपी राजभर हैं पॉलिटिकल डांसर, मैंने दोहरा चरित्र तो सुना था, लेकिन ओमप्रकाश ने तृतीय चरित्र को भी कर दिया है फेल’, योगी के मंत्री इतने पर ही नहीं रुके और बोले- ‘ये डांसर हैं पता नहीं किस महफिल में कब नाचने लगे’, उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बयानबाजी का दौर हो गया है शुरू 

योगी सरकार के मंत्री ने ओपी राजभर को बताया पॉलिटिकल 'डांसर'( file photo)
योगी सरकार के मंत्री ने ओपी राजभर को बताया पॉलिटिकल 'डांसर'( file photo)
Google search engine