रेसलर खली भाजपा में शामिल, राजनीति के अखाड़े में उतरते ही बोले- मोदी के रूप में मिला सही पीएम: भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए रेसलर खली, WWE के रेसलर दलीप सिंह राणा उर्फ खली को आज दिल्ली में दिलाई गई बीजेपी की सदस्यता, हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं खली, बीजेपी ज्वाइन करने के बाद खली ने की पीएम नरेन्द्र मोदी की तारीफ, द ग्रेट खली ने कहा- ‘बीजेपी ज्वाइन करके उनको लग रहा है अच्छा, शायद ही कोई ऐसा देश बचा होगा जहां मैंने नहीं की हो रेसलिंग, पैसे कमाने होते तो अमेरिका में ही रहता, लेकिन मैं भारत आया क्योंकि देश के प्रति मेरे अंदर है प्यार, मैंने देखा है कि मोदी के रूप में देश को मिला है सही प्रधानमंत्री, मुझे लगा क्यों ना देश में रहकर, साथ जुड़कर देश को आगे ले जाने में दूं योगदान, पीएम मोदी और बीजेपी की विचारधारा से हूं प्रभावित’, पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच खली की एंट्री बीजेपी के लिए हो सकती है फायदेमंद, पिछले साल खली मिले थे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी, उस समय भी लगाए गए थे खली के सपा में जाने के कयास, 7 फिट 1 इंच लंबे द ग्रेट खली ने WWE के साथ-साथ फिल्मों में भी किया है काम, टीवी शो बिग बॉस में भी कंटेस्टेंट के रूप में हो चुके हैं शआमिल, WWE में जाने से पहले खली पंजाब पुलिस में ASI के पद पर थे तैनात