नेहरू काल में ही गंवाया गलवान का ज्यादातर हिस्सा, बीते दिनों एक इंच का नहीं हुआ नुकसान- नामग्याल: गलवान घाटी को लेकर फिर गर्माई देश की राजनीति, भाजपा ने कांग्रेस पर गलवान घाटी का ज्यादातर हिस्सा चीन को सौंपने का लगाया है आरोप, लद्दाख से भाजपा सांसद जामयांग त्सेरिंग नामग्याल ने किया दावा- ‘देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के कार्यकाल में गलवान घाटी का ज्यादातर हिस्सा सौंप दिया गया था चीन को, यह सीमा तब से वैसी ही है बनी हुई, इसमें बीते सालों में एक ‘इंच’ का भी नहीं हुआ है नुकसान’, नामग्याल ने लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान किया यह दावा, भाजपा सांसद ने कांग्रेस से यह भी पूछा कि उसने 1962 से 2019 तक अपने चुनावी घोषणापत्र में अक्साई चीन क्षेत्र को भारत में वापस लाने को क्यों नहीं किया शामिल? नामग्याल ने अपने भाषण में कहा- ‘इस साल के बजट में सीमावर्ती क्षेत्रों को मजबूत करने पर दिया गया है ध्यान, मैं एक सीमावर्ती क्षेत्र, लद्दाख से हूं आता, जहां तिब्बत, चीन और पाकिस्तान की है सीमा, वहां हमेशा रहता है तनाव’, नामग्याल ने विपक्ष से पूछा- ‘सीमावर्ती इलाकों के लिए क्या किया गया?’, विपक्ष खासकर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी मोदी सरकार पर इस मसले को लेकर रहते हैं हमलावर, मोदी सरकार पर लगाते रहते हैं आरोप, भारत की जमीन पर चीन द्वारा कब्जा करने का लगाते हैं आरोप, नामग्याल के बयान को माना जा रहा है मोदी सरकार की ओर से सफाई!