चूल्हे पर लकड़ियाँ जल रही हैं और लाल सिलेंडर बना हुआ है सजावट की वस्तु- वरुण का केंद्र पर निशाना: देशभर में लगातार बढ़ती महंगाई एवं पेट्रोल-डीजल, गैस के बढ़ते दामों को लेकर केंद्र सरकार है विपक्ष के निशाने पर, हाल ही में सरकार ने घरेलु गैस के दामों में की थी 50 रूपये की वृद्धि, इसे देख अब भाजपा सांसद ने ही उठाए अपनी ही सरकार पर सवाल, पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘चूल्हे पर लकड़िया, जल रही हैं और लाल सिलेंडर बना हुआ है सजावट की वस्तु, गैस की पासबुक के पन्नों में महीनों से नहीं चढ़ी है कोई एंट्री, ये उन लाखों महिलाओं का दर्द है जिन्हें हमने दिखाया था ‘धुएँ से आज़ादी’ का सपना, यह वही महिलाएँ हैं जिन्होंने हम पर जताया था सबसे अधिक भरोसा’, इससे पहले भी वरुण गांधी कई मौकों पर अपनी ही सरकार के खिलाफ उठा चुके हैं आवाज, वरुण ने कहा था कि, ‘गरीब की रसोई फिर से धुंए से भरने लगी है’

वरुण के निशाने पर केंद्र सरकार
वरुण के निशाने पर केंद्र सरकार
Google search engine