‘वसुंधरा राजे को पार्टी में साइड लाइन करने वाले महिला अपराध की ना करे बात…’- डोटासरा: कानून व्यवस्था के सवाल पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का बयान- ‘भाजपा के आरोप कपोल कल्पित, राजस्थान में हैं शानदार लॉ एंड ऑर्डर, अपराध के बाद एक्शन में राजस्थान नंबर वन, अपराधियों को दिलाई जाती है यहां सजा’, बीजेपी पर निशाना साधते हुए डोटासरा ने कहा- ‘बीजेपी की स्थापना करने वाली महिला की बेटी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को पार्टी में किया जा रहा है साइड लाइन, वो पार्टी महिला अपराध की बात ना ही करे तो ठीक’, अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर BJP और RSS पर जमकर साधा निशाना- ‘दुर्भाग्य से इस समय देश में उनकी सरकार है जिनका आजादी के आंदोलन में नहीं था कोई योगदान, संविधान का अपमान करती है मोदी सरकार, किसानों को आंदोलन के लिए बैठना पड़ रहा है सड़क पर’, डोटासरा ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा- ‘राहुल गांधी के नेतृत्व में संघर्ष कर सत्ता से करेंगे दूर’

'वसुंधरा राजे को साइडलाइन करने वाले महिला अपराध की ना करे बात...'- डोटासरा(FILE PHOTO)
'वसुंधरा राजे को साइडलाइन करने वाले महिला अपराध की ना करे बात...'- डोटासरा(FILE PHOTO)

Leave a Reply