राज्यसभा चुनाव में दबाव में नहीं अपनी मर्जी से करूंगा वोट, 8 या 9 जून को होगी राहुल से मुलाकात- बिश्नोई: राज्यसभा चुनाव के लिए हरियाणा में घमासान तेज, प्रदेश कांग्रेस के चर्चित चेहरे कुलदीप बिश्नोई की नाराजगी अब खुलकर आई सामने, जिसके चलते पार्टी को राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग का सताने लगा डर, वहीं कुलदीप बिश्नोई ने शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए दिया बड़ा बयान, कहा- ‘जो मेरा मन कहेगा वो वही करूंगा राज्यसभा चुनाव में, रणदीप सुरजेवाला हैं अच्छे नेता, राजस्थान के विधायकों से है प्रार्थना कि उन्हें वोट दीजिए, मैं हमेशा कांग्रेस का रहा हूं, राहुल गांधी से मिले बिना नहीं लूंगा कोई फैसला, राहुल अभी हैं विदेश में जिसके चलते मिलने का नहीं लिया अभी कोई समय, लेकिन 8 या 9 जून को उनसे मिल सकता हूं, राज्यसभा चुनाव में मैं अपने अंतर्रात्मा की आवाज पर दूंगा वोट, किसी के कहने पर वोट नहीं, जहां भी त्रिशंकु होती है वहां भाजपा को होता है फायदा,’ सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी और कुलदीप बिश्नोई के बीच हो चुकी है फोन पर वार्ता, जिसके बाद ही बिश्नोई लगातार कर रहे है राहुल गांधी से मुलाकात की बात

राहुल से मुलाकात के बाद ही लूंगा कोई फैसला
राहुल से मुलाकात के बाद ही लूंगा कोई फैसला

Leave a Reply