सोनिया गांधी और अमरिंदर सिंह की मुलाकात, पंजाब के हालात और मंत्रिमंडल विस्तार पर रखेंगे बात: पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को बनाने के बाद पहली बार दिल्ली दौरे पर अमरिंदर सिंह, सोनिया गांधी के आवास पर हो रही दोनों की मुलाकात, सूत्रों का दावा- सोनिया से पंजाब कैबिनेट में फेरबदल के बारे में करेंगे चर्चा, कैबिनेट फेरबदल में कई मंत्रियों पर गिर सकती है गाज, नवजोत सिंह सिद्धू के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस के विधायकों की ओर से सरकार के खिलाफ की जा रही बयानबाजी को लेकर भी कैप्टन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से कर सकते हैं चर्चा, मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, विधायक मदनलाल जलालपुर अपनी ही सरकार के खिलाफ कर रहे हैं बयानबाजी, नवजोत सिंह सिद्धू भी अपनी ही सरकार को घेरने में नहीं छोड़ रहे हैं कोई कसर, इस सभी मुद्दों पर सोनिया-अमरिंदर में होगी चर्चा, सोनिया के बाद कैप्टन अमरिंदर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य, रसायन व उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया से भी करेंगे मुलाकात