महाराष्ट्र विधानपरिषद चुनाव में भी होगा खेला, कांग्रेस ने उतारा एक और उम्मीदवार, 10 सीटों पर उतरे 11 प्रत्याशी: दो दिन पहले संपन्न हुए राज्यसभा के चुनावों के बाद अब राज्य में विधान परिषद के चुनावों की गूंज देने लगी है सुनाई, 20 जून को होना है विधान परिषद का चुनाव, चुनावों को देखते हुए सूबे में एक बार फिर से राजनीतिक माहौल हो गया है गर्म, राज्यसभा के चुनावों में जिस तरह से एमवीए को बीजेपी के हाथों मुंह की खानी पड़ी, ठीक उसी तरह का खेला इस बार विधानपरिषद् चुनाव में भी हो सकता है, कांग्रेस ने एक अधिक प्रत्याशी उतार माहौल को किया गर्म, महाराष्ट्र में विधान परिषद की 10 सीटें खाली हुई हैं, लेकिन मैदान में है 11 प्रत्याशी, सोमवार को नामांकन वापस लेने का था आखिरी दिन, लेकिन कांग्रेस के एक प्रत्याशी ने नाम नहीं लिया वापस, कांग्रेस नेता बाला साहब थोरात ने कहा- ‘कांग्रेस अपने सभी प्रत्याशियों को जीतवाने में है सक्षम,’ राज्यसभा चुनाव में भी निर्दलीय और पार्टी समर्थित विधायकों की नाराजगी के कारण शिवसेना के एक प्रत्याशी को देखना पड़ा था हार का मुंह
RELATED ARTICLES