राहुल और प्रियंका मारवाड़ के गांधी से क्यों नहीं मांगते जवाब? पूनियां का सीएम गहलोत पर बड़ा तंज: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां का गहलोत सरकार पर निशाना, कोरोनाकाल के गंभीर हालात में प्रदेश के अस्पतालों में भेजे जाने वाले 2 हजार से अधिक ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेटर का टेंडर रद्द करने पर साधा निशाना, कॉन्स्ट्रेटर खरीद नहीं होने से कई जिलों में हो रही परेशानी, गहलोत राज में कभी वैक्सीन चोरी हो रही हैं तो कभी कॉन्स्ट्रेटर टेंडर रद्द, सीएम गहलोत पर तंज कसते हुए पूनियां ने कहा- हर बात पर केंद्र सरकार को नसीहत देने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मारवाड़ के गांधी से जवाब क्यों नहीं मांगते ? राज्य के जनहित में कोरोना प्रबंधन को गंभीरता के साथ व्यवस्थित करने की नसीहत गहलोत को क्यों नहीं देते ?, पूनियां ने दूसरे ट्वीट में कहा कि अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए केंद्र सरकार को कोसने वाले सीएम गहलोत अपनी हर मांग केंद्र से करते हैं जो पूरी की जाती है, लेकिन एक तरफ उत्तरप्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ हैं, जिन्होंने ना केवल अपराध को नियंत्रित किया है, बल्कि ऑक्सीजन प्लांट को रिकॉर्ड समय में बनवाकर समस्या का भी निदान किया है, मोदी और योगी सरकार के शानदार प्रबंधन से अशोक गहलोत को भी सीख लेने की है जरूरत

राहुल और प्रियंका मारवाड़ के गांधी से क्यों नहीं मांगते जवाब?
राहुल और प्रियंका मारवाड़ के गांधी से क्यों नहीं मांगते जवाब?

Leave a Reply