पंजाब को कौन चलाएगा? सिद्धू ने CM फेस की उठाई मांग तो राहुल बोले- कार्यकर्ताओं से पूछकर करेंगे तय: पंजाब में विधानसभा चुनाव सिर पर, अभी तक कांग्रेस ने इस चुनाव में अपने मुख्यमंत्री चेहरे का नहीं किया है ऐलान, जालंधर में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में इशारों-इशारों में किया सवाल- ‘राज्य में कांग्रेस का सीएम कौन होगा? सिद्धू ने दावा किया कि अगर सीएम का चेहरा बता दिया जाएगा तब राज्य में 70 सीटों के साथ बनेगी सरकार, इस पर राहुल गांधी ने कहा- ‘सीएम उम्मीदवार पर जल्द किया जाएगा फैसला, कार्यकर्ताओं से पूछ कर ही सीएम उम्मीदवार पर लिया जाएगा फैसला, जो कोई भी नेतृत्व करेगा बाकी लोग उसे करेंगे मजबूत, पंजाब के नेता चाहते हैं कि राज्य में सीएम फेस का लिया जाए निर्णय, इस संबंध में पार्टी ले लेगी निर्णय, इसके लिए जनता व पार्टी नेताओं से किया जाएगा राय-मशविरा’ आम आदमी पार्टी ने पंजाब में जनता से की थी रायशुमारी, अब राहुल ने कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की कही है बात, पिछले चुनाव में भी कांग्रेस ने अंतिम समय ही कैप्टन का नाम किया था आगे, पंजाब में 20 फरवरी को होना मतदान, ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस इस बार भी अंतिम समय पर खेल सकती है दांव
RELATED ARTICLES