बेनीवाल की जनसुनवाई में उमड़े ग्रामीण, नागौर में बढ़ते अपराधों को लेकर कहा- पुलिस का रवैया ढुलमुल

सांसद हनुमान बेनीवाल ने की जनसुनवाई, बुधवार और गुरुवार को नागौर आवास पर की जनसुनवाई, नागौर जिले में बढ़ते अपराधों पर जताई चिंता, बेनीवाल ने कहा- जिले में चोरों और अपराधियों में नहीं रहा पुलिस का खौफ

नागौर में बढ़ते अपराधों को लेकर कहा- पुलिस का रवैया ढुलमुल
नागौर में बढ़ते अपराधों को लेकर कहा- पुलिस का रवैया ढुलमुल

Politalks.News/Rajasthan. आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने आज अपने नागौर (Nagaur) आवास पर नियमित जनसुनवाई की. सांसद के आवास पर हुई इस जनसुनवाई में नागौर की जनता के साथ प्रदेश के कई जिलों से लोग पहुंचे और अपनी परेशानियों के बारे में जानकारी दी. बुधवार को जहां सांसद बेनीवाल से मेड़ता सिटी के पार्षदों, अजमेर ,बीकानेर सहित कई जिलों के पार्टी पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की तो गुरुवार को भी कई जिलों के लोगों ने सांसद बेनीवाल से मुलाकात की थी. इश दौरान बेनीवाल ने नागौर में बढ़ते अपराधों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि, ‘जिले में चोरों और अपराधियों में पुलिस (Nagaur Police) का खौफ नहीं रहा है’

जायल कॉलेज का नामकरण जगत मामा के नाम पर करने की मांग
सांसद बेनीवाल की जनसुनवाई के दौरान जायल क्षेत्र के राजोद और अन्य गांवों के ग्रामीणों ने मुलाकात करके राजकीय कॉलेज जायल का नामकरण हाल ही में दिवगन्त हुए ‘जगत मामा’ के नाम से विख्यात स्व. पूर्णाराम चौधरी के नाम से करने की मांग की. जायल से आए ग्रामीण ने जगत मामा और इनके जीवन काल से जुड़े संस्मरणों को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के पाठ्यक्रम में शामिल करने सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन दिया.

यह भी पढ़ें- यूपी के रण में गरजे पायलट- बीजेपी और डबल इंजन की सरकारों से हर वर्ग परेशान, अब देगी जनता जवाब

तेलंगाना में नोखा चांदवता ग्राम के युवक की संदिग्ध मौत की जांच की मांग
नागौर संसदीय क्षेत्र की खींवसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नोखा चांदवता के सर्व समाज के लोगों ने सांसद बेनीवाल से मुलाकात की. इस लोगों ने पिछले दिनों तेलगांना राज्य में नोखा चांदवता ग्राम के युवक घनश्याम देवासी की संदिग्ध हालातों में हुई मृत्यु के मामले की सही जांच करवाने की मांग की और मामले की पूरी जानकारी दी. कुम्हारी ग्राम के ग्रामीणों ने गांव के विकास से जुड़े कई मामलों से सांसद को अवगत करवाया.

रोल गांव में 6 घरों में चोरी के मामले में आईजी से फोन पर की बात
सांसद की जनसुनवाई में संसदीय क्षेत्र नागौर के रोल ग्राम के लोगों ने सांसद से मुलाकात कर गांव में 4 जनवरी को एक रात में हुई 6 घरों में चोरी के मामले का आज तक खुलासा नही होने की बात से उन्हें अवगत करवाया. सांसद बेनीवाल ने इस मामले को लेकर तुरंत अजमेर रेंज के आईजी और जायल वृताधिकारी से फोन पर वार्ता की और जल्द से जल्द मामले में कार्रवाई की बात कही.

यह भी पढ़ें- REET फर्जीवाड़े में मंत्री और IAS जैसे बड़े मगरमच्छ शामिल, SOG के बस की नहीं, हो CBI जांच- किरोड़ी

जिले में चोरों और अपराधियों में नहीं रहा पुलिस का खौफ- बेनीवाल
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘नागौर जिले में बढ़ते अपराध चिंता का विषय है. पूरे जिले में बढ़ते चोरी के प्रकरण पर पुलिस द्वारा घटनाओं का खुलासा करने में जो ढुलमुल रवैया है वो चिंताजनक है, कई स्थानों पर लूट, डकैती जैसे अपराधों की लगातार पुनरावृत्ति होना यह इंगित करता है कि जिले में चोरों व अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं रहा है.

Leave a Reply