किसे मिलेगा होली का गिफ्ट? पहल से बचे 50 और भाजपा के वापस लौटाए iphone को लेकर सियासी चर्चा: सियासी जादूगर अशोक गहलोत विधायकों का रखते हैं पूरा ध्यान, पिछले बजट के समय विधायकों को गिफ्ट किए लैपटॉप और आईपेड, इस बार बजट सत्र में गहलोत सरकार ने सभी विधायकों को आईफोन-13 किए गिफ्ट, हालांकि भाजपा विधायकों में लौटा दिए सरकार के येमहंगे गिफ्ट, पार्टी दबाव में भाजपा विधायकों ने बेमन से लौटाए अपने आईफोन! पार्टी के दबाव में अपनी बात भी नहीं रख पाए कुछ युवा विधायक, हालांकि इस गिफ्ट को लेकर एक सियासी चर्चा और, प्रदेश में सीएम समेत हैं 200 विधायक तो सरकार ने क्यों खरीदें हैं 250 आईफोन, बाकि के 50 आईफोन किन्हें देने की थी तैयारी, ये गणित और जब बिगड़ गई जब भाजपा के 71 विधायकों ने अपने फोन सरकार को लौटा दिए, अब सरकार के खजाने में बचे 121 आईफोन का क्या करेगी गहलोत सरकार? 121 फोन को क्या वापस लौटा दिया जाएगा कंपनी को? हालांकि सरकार के सूत्रों का दावा- जल्द ही इन बाकी बचे आईफोन के जखीरे का कर दिया जाएगा निपटारा, विश्वस्त सूत्रों का दावा- हालही में की गई राजनीतिक नियुक्तियों में बनाए गए निगम और आयोग के अध्यक्षों को किया जाएगा ऑबलाइज, फिर भी अगर बचते हैं फोन तो सरकार कुछ खास अधिकारियों और खबरनवीसों को दे सकती है गिफ्ट, अब देखने होगा की किस किसको मिलता है होली का यह महंगा गिफ्ट!

किसे मिलेगा होली का गिफ्ट?
किसे मिलेगा होली का गिफ्ट?

Leave a Reply